greater noida news ग्रेटर नोएडा(12 दिसंबर 2022) स्वच्छता मुहिम को आगे को बढ़ाते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता शुरू कर दी है। 12 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन 31 दिसंबर तक किए जा सकते हैं। गीले कचरे (घरेलू वेस्ट) का प्रबंधन कर रहीं संस्थाओं के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में पहले पांच स्थान पर आने वाली संस्थाओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन नियम 2016 लागू है। इसके तहत बल्क वेस्ट जनरेटरों को घरेलू कूड़े का निस्तारण खुद से करना होता है। प्राधिकरण री-साइकिल न हो पाने वाले इनर्ट वेस्ट को ही उठाता है। बल्क वेस्ट जनरेटरों में 100 किलोग्राम प्रतिदिन कचरा उत्पन्न करने वाली या फिर 5000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाली इकाइयां आती हैं। स्वच्छता की इस मुहिम को प्रोत्साहित करने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने बल्क वेस्ट जनरेट करने वाली सभी इकाइयों (वाणिज्यिक, राजकीय कार्यालय, होटल, संस्थागत व आवासीय इकाइयों और अस्पतालों ) से आवेदन मांगे हैं। ये इकाइयां ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर स्वच्छता रैंकिंग के नाम से दिए गए लिंक पर उपलब्ध गूगल फार्म पर जाकर अपना ब्योरा भर सकती हैं आवेदन करने वाली संस्थाओं के आवेदनों को 01 से 15 जनवरी के बीच परखा जाएगा और इसके बाद प्राधिकरण की टीम मौके पर जाकर परीक्षण करेगी। जनवरी के अंतिम सप्ताह में विजेताओं का एलान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पहले स्थान 30 हजार, दूसरे स्थान 25 हजार, तीसरे स्थान पर आने वाली को 20 हजार, चौथे स्थान पर 7500 रुपये और पांचवें स्थान पर रहने वाली इकाई को 5000 रुपये इनाम मिलेंगे। एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा की सभी इकाइयों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है।
वाणिज्यिक, संस्थागत व आईटी की योजना का पंजीकरण शुरू
ग्रेटर नोएडा(12दिसंबर 2022 ) आगामी फरवरी माह में आयोजित होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वाणिज्यिक, संस्थागत व आईटी/आईटीईएस प्लॉट की स्कीमें लांच कर दी है। 12 दिसंबर से ब्रोशर डाउनलोड करने व पंजीकरण कराने की सुविधा शुरू हो गई है। पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 02 जनवरी है। तीनों ही योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। ई-ऑक्शन के जरिए आवंटन होगा।
प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर लांच हुई 26 वाणिज्यिक भूखंडों की योजना में चार एफएआर (फ्लोर एरिया रेश्यो) के भूखंड शामिल किए गए हैं। 12 दिसंबर से इन तीनों ही योजनाओं के ब्रोशर डाउनलोड करने और पंजीकरण की सुविधा शुरू हो गई है। इन तीनों योजनाओं में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 02 जनवरी और प्रोसेसिंग फीस जमा करने की अंतिम तिथि 04 जनवरी 2023 है। 6जनवरी 2023 तक ही डॉक्यूमेंट जमा किए जाएंगे। ई-ऑक्शन के जरिए ही भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इन भूखंडों पर आवंटन से एक माह में पजेशन मिल जाएगा। इन स्कीमों में एसबीआई पोर्टल (https://etender.sbi/) के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इन स्कीमों का ब्योरा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट (http://www.greaternoidaauthority.in/)पर भी दिए गए हैं।
#greno #ceoritumaheshwari #cleanlinesscompetition #greaternoidaauthority #oppositionnews