ग़ाज़ियााद (30 जून 2022)- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ का मानना है कि बेरोज़गारी को दूर करने के लिए सूबे के हर हाथ को रोज़गार मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री की कोशिश है कि छोटे से छोटे कारीगर भी सरकारी मदद मिलनी चाहिए ताकि वह अपना उधोग खड़ा कर सके। इसी कड़ी में लखनऊ से वृहद ऋण मेले के तहत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ का ऋण वितरण और वर्ष 2022-23 की 2.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया। इसी कार्यक्रम के दौरान गाजियाबाद जिले में एनआईसी गाजियाबाद में मिशन रोजगार के अंतर्गत ऑनलाइन स्वरोजगार संगम का आयोजन किया गया। जिसके तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी ने जनपद स्तर पर लाभार्थियों को ऋण वितरण के चेक किए।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के मुख्य आथित्य में लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मिशन रोजगार के तहत स्वरोजगार संगम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश स्तरीय लाभार्थियों को ऑनलाइन ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जनपदो से मिशन रोजगार, आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद (ओ.डी.ओ.पी.) और अन्य योजनाओं के अंतर्गत बैंकों द्वारा ऋण का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन में वृहद ऋण मेला के अंतर्गत प्रदेश में 19 हज़ार हस्तशिल्पियों, कारीगरों, छोटे उद्यमियों को 16000 करोड़ का ऋण वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2022-23 के लिए 2.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना एवं प्रदेश के 05 जनपदों में केसीएफसी) सामान्य सुविधा केंद्र का भी लोकार्पण किया। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट गाजियाबाद स्थित एन.आई.सी. में जनपद के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के 01 लाभार्थी श्रीमती रेणु को मैन्युफैक्चरिंग ऑफ़ टेक्सटाइल परियोजना में 24.50 लाख परियोजना लागत, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के 01 लाभार्थी श्रीमती गीता देवी को इंजीनियरिंग गुड्स में 184.00 लाख परियोजना लागत, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनाओं के 01 लाभार्थी श्री विश्वेंद्र को मैन्युफैक्चरिंग ऑफ़ इंटरलॉकिंग में 25.00 लाख परियोजना लागत को ऋण वितरण के चेक तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 02 लाभार्थियों श्रीमती रेणु अरोड़ा को ब्यूटीशियन एवं श्रीमती ज्योति को टेलरिंग में प्रमाण पत्र वितरण जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी द्वारा प्रदान किए गए। गाजियाबाद के अपर जिला सूचना अधिकारी गौरव दयाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि ओडीओपी योजना से जनपद के उत्पादों को देश में ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में पहचान प्राप्त हो रही है। एक जनपद एक उत्पाद के माध्यम से जहां परंपरागत उद्योग एक बार फिर से पुनर्जीवित हो गए हैं बल्कि उत्पादों को नई पहचान व बाजार मिलने से कारीगरों, हस्तशिल्पियों को अपना हुनर व कौशल दिखाने का भी अवसर प्राप्त हो रहा है। विभागीय योजनाओं एवं बैंकर्स के सकारात्मक सहयोग ने बेरोजगारी की दर को भी कम किया है। युवाओं नौजवानों में स्वरोजगार के प्रति रुझान देखने को मिल रहा है। प्रदेश सरकार की प्रत्येक हाथ को काम उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को इस प्रकार से भी देखा जा सकता है कि हमने कोरोना काल खंड में पहला लोन मेला आयोजित किया, जिसके सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि पैसा जितनी तेजी के साथ घूमता है अर्थव्यवस्था उतनी तेजी के साथ ही आगे बढ़ती है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने बैंकर्स एवं शिक्षण संस्थाओं से शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाकर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करने में मदद करने के निर्देश दिए। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर इस अवसर पर माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री उ0प्र0 सुरेश खन्ना, माननीय कैबिनेट मंत्री उ.प्र. राकेश सचान तथा अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल उपस्थित रहे। जनपद स्तर पर लाभार्थियों को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी द्वारा चेक वितरण एवं प्रमाण पत्र वितरण किए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त 100 दिन की कार्ययोजना अंतर्गत 2000 व्यक्तियों को जनपद में स्वतः रोजगार संबंधी ऋण प्रदान किए जाने का लक्ष्य द्वारा निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तथा बैंकों द्वारा अन्य एम0एस0एम0ई0 इकाइयों के लिए कुल 2021 व्यक्तियों को रु0 2122.25 लाख का ऋण प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, लीड बैंक ऑफिसर एच0एस0 खरे, सहायक आयुक्त उद्योग संदीप कुमार एवं सहायक आयुक्त उद्योग अमित सिंह उपस्थित रहे।
#sarkariyojanaup #sarkariyojna #सरकारी_योजना #governmentschemes #ghaziabadnews #oppositionnews #dmghaziabadinaction #dmghaziabad #rakeshkumarsinghdm #yogiadityanath #cmup #upcm #yogi #cmyogi