Breaking News

government schemes बाबा की सरकार का आशीर्वाद-34 जोड़े शुरु करेंगे नई ज़िंदगी

mukhyamantri vivah yojana up
mukhyamantri vivah yojana

ग़ाज़ियाबाद(29 जून 2022)- कहते हैं कि शादी के लिए जोड़ी ऊपर से बनकर आती है। और अगर आशीर्वाद सरकार का भी मिल जाए तो कहना ही क्या। लेकिन अगर जेब हल्की है तो शादी के बाद नया जीवन शुरु करना किसी चुनौती से कम नहीं । शायद इस परेशानी को समझते हुए ही उत्तर प्रदेश सरकार ने एक कोशिश शुरु की है कि आर्थिक रूप से कमज़ोर नई ज़िंदगी शुरु करने वाले हर जोड़े की मदद की जाए। मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत गाजियाबाद प्रशासन भी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को चिन्हित करके उनकी मदद करता रहता है।
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत विकास खंड लोनी परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में कुल 34 जोड़ का विवाह कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह कके मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत बुद्धवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में विकास खण्ड लोनी परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन कराया गया। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए गाजियाबाद के अपर जिला सूचना अधिकारी गौरव दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत विकास खण्ड लोनी के 09, विकास खण्ड भोजपुर के 06, नगर पालिका खोड़ा के 05, सिटी जोन गाजियाबाद के 12, विजयनगर जोन का 01 एवं नगर पालिका लोनी क्षेत्र के 01 जोड़े, इस प्रकार कुल 34 जोड़ का विवाह सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के 06 एवं हिन्दु वर्ग के 28 जोड़ों का विवाह उनके रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कुल 51,000/- की धनराशि व्यय किये जाने का प्राविधान है, जिसमें 35,000/- कन्या के बैंक खाते में सीधे अन्तरित किया जाता है तथा विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री रू0 10,000/- प्रति जोड़ा की सामग्री यानि वर व वधू के कपड़े, बिछिया, चांदी की पायल व डिनर सेट 51 बर्तन आदि, विवाह स्थल पर ही दिया गया, साथ ही कार्यक्रम आयोजन पर प्रति जोड़ा रू. 6,000/ व्यय किये जाने का प्राविधान है। इस प्रकार आज के आयोजन में कुल 34 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराते हुए धनराशि रू. 17,34,000/- मात्र की धनराशि व्यय की गई। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष खोड़ा रीना भाटी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह एवं खण्ड विकास अधिकारी लोनी व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी सहित विवाहित जोड़ों के परिजन उपस्थित रहे।

#mukhyamantrivivahyojanaup #mukhyamantrivivahyojnaup #sarkariyojanaup #sarkariyojna #सरकारी_योजना #governmentschemes #ghaziabadnews #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *