Breaking News

कांग्रेस का राजस्थान में बढ़ा ग्राफ-राजस्थान निकाय चुनाव में कांग्रेस को बढ़त

नई दिल्ली (31 जनवरी 2021)- कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए राजस्थान से एक अच्छी ख़बर आ रही है। यहां निकाय चुनाव के वोटों की गिनती शुरू होने के बाद कांग्रेस को बढ़त मिलती नज़र आ रही है, जबकि भाजपा दूसरे नंबर दिख रही है। राजस्थान में एक नगर निगम, 9 नगर परिषदों और 80 नगर पालिकाओं के लिए इसी माह 28 जनवरी को चुनाव संपन्न हुए थे। जिसके लिए 3035 वार्डों में वोट डाले गए थे। अब उनके नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। जिसमें कांग्रेस को बढ़त मिलती नज़प आ रही है, जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर दिख रहा है। अगर बात फिलहाल की करें तो यहां के हनुमानगढ़ निकाय चुनाव से आ रहे नतीजे बीजेपी के लिए पांचो पालिकाओं में किसी में भी बहुमत मिलता नज़र नहीं आ रहा है. जबकि संगरिया के 35 वार्डों में बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें मिलीं हैं। हांलाकि हनुमानगढ़ नगरपालिका के भादरा में आजाद उम्मीदवारों को बहुमत मिला है, जहां 40 में से 26 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की है। जबकि संगरिया में भी 35 में से 27 पर  निर्दलीयों ने ही बाजी मारी है। उधर पीलीबंगा में किसी पार्टी को भी बहुमत नहीं मिल सका है। हांलाकि पीलीबंगा में 35 में से 17 सीटें जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। उधर रावतसर में भी निर्दलीय उम्मीदवारों ने बहुमत हासिल किया है, जहां 35 में से 15 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। जबकि नोहर में कांग्रेस ने बहुमत पा लिया है जहां 40 वार्डों में 21 कांग्रेस की झोली मे गये हैं। कुल मिलाकर राजस्थान से कांग्रेस और अशोक गहलौत के लिए अच्छी खबर आ रही है।

good news for congress in rajasthan local bodies elections

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *