ghazibad गाजियाबाद(18 मार्च 2025) कर्मचारियों की मांगों को लेकर सोमवार पीडब्ल्यूडी वर्क चार्ज कर्मचारी संघ ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया।
संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा और मंत्री अनुज कुमार त्यागी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट पहुँचकर धरना दिया।
कर्मचारियों की मांगे नहीं माने गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा उन्होंने चेतावनी दी।
इस बारे में अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि समस्याओं को बिंदुवार अधिशासी अभियंता को निराकरण के लिए प्रेषित किया था लेकिन समस्याओं का निराकरण न कर मनगढ़ंत तरीके से संगठन के पदाधिकारी के बिना चर्चा किए व संगठन के मांग पत्र का जवाब क्रमवार दिया गया ।इसका संगठन ने विरोध दर्ज कराते हुए बिंदुवार अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि 15 मार्च 2025 तक कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो मजबूर होकर आपके कार्यालय के समक्ष दिनांक 17 मार्च को धरना प्रदर्शन किया जाएगा । इसी क्रम में यह धरना दिया गया।