Ghaziabad News
गाजियाबाद(4दिसंबर2024) स्वास्थ्य विभाग जलकल विभाग उद्यान विभाग तथा निर्माण विभाग ने नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार वायु गुणवत्ता सुधार के लिए संयुक्त रूप से कार्य किया, जो कि लगातार जारी है। गाजियाबाद नगर निगम का प्रयास रंग लाया और अब वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखा जा रहा है ।एयर क्वालिटी इंडेक्स नवंबर में 400 के पार था जन सहयोग तथा निगम की कार्यवाही के उपरांत वर्तमान में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 102 आ चुका है, जबकि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 179 तथा नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 110 हैl आने वाले सप्ताह में एयर क्वालिटी में और अधिक सुधार आएगा जिसके लिए निरंतर निगम के उपकरणों के माध्यम से सड़कों को धूल मुक्त करने का कार्य तथा पानी के छिड़काव का कार्य चल रहा है।
अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार ने जानकारी दी कि 17 नवंबर ग्रेप लागू होने के बाद विभागों की कार्यवाही को तेज किया गया जिसमें शहर की स्वच्छ हवा को खराब करने वाले कार्यो पर रोक लगाने को रफ्तार दी गई जिसमें अवैध रूप से चल रही भट्ठियों को बंद कराया गया प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध कार्यवाही तेज की गई तथा अज्ञात के द्वारा कूड़ा जलाने पर भी कड़ी कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला गया मोहन नगर जोन के तहत 112500 का जुर्माना वसूल किया गया साथ ही आसपास के क्षेत्र वासियों को वायु गुणवत्ता सुधार के लिए जागरूक भी किया गया।
मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार निर्माण कार्यों को भी रोक दिया गया और अवैध रूप से निर्माण सामग्री बिक्री होने पर जुर्माने की कार्यवाही की गई, कवि नगर जोन मे 118000 का जुर्माना वसूला गया तथा खुले में निर्माण सामग्री बिक्री ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया लगभग 5 लाख की वसूली जुर्माने के रूप में की गई l सभी निर्माण कार्यों पर विराम दिया गया ग्रेप के नियमों का पालन करने पर कड़ी कार्यवाही की गई।