गाजियाबाद। दिल्ली गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री अतुल गर्ग के सहयोगी संजीव मित्तल के 45 वे जन्मदिवस पर अतुल गर्ग जनसम्पर्क केंद्र पर व्यापारियों ने पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर राज्यमंत्री अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वालो ने पगड़ी व पटका पहनते हुए बताया कि संजीव मित्तल में सभी व्यापारियों को संगठित कर अपने साथ लेकर चलने का विशेष गुण है संजीव मित्तल मात्र एक फोन पर व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए उपस्थित रहते हैं। दिल्लीगेट बाजार के विकास के लिए वह समय समय पर सम्बंधित अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से मिलते रहते है। व्यपारियो के सम्मान व प्रेम उन के व्यवहार में बना रहता है।
इस अवसर पर पवन गुप्ता, देसराज आहूजा, दुष्यन्त गुप्ता, हिमांशु गर्ग, अंशुल मित्तल, अनंत शर्मा, विपुल अग्रवाल, राधव एवं नीरज गोयल सहित स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे।

