Ghaziabad Sports गाजियाबाद(7 जनवरी 2025) बनारस उत्तर प्रदेश में चल रही 33 वी उत्तर प्रदेश मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 4 में 5 जनवरी को गाजियाबाद के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। गाजियाबाद के 7 खिलाड़ियों ने 9 गोल्ड 9 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर गाजियाबाद का नाम रोशन किया। लखी राम चौधरी ने 4, अजय प्रमुख ने 3, वीरेंद्र कुमार रजापुर ने 3, महिपाल सिंह अटौर ने 3, देव कुमार रजापुर के 3 मेडल, नरेश कुमार 2, प्रवीण चौधरी तिबडा के 2 मेडल शामिल हैं जिन्होंने गाजियाबाद का प्रतिनिधत्व किया।