ghaziabad police गाजियाबाद (26 फरवरी 2025) पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के ट्रांस हिण्डन जोन ने सभी थानों और सर्विलांस/स्वॉट टीम के अलग अलग कम्पनियों के 118 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए। पुलिस के मुताबिक इनकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 23 लाख रूपये आंकी गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी निमिष दशरथ पाटिल ने मंगलवार को बताया कि सेन्ट्रल इक्वीपमेंट आइडेंटीटी रजिस्ट्रर (सी ई आई आर) पोर्टल पर ट्रांस हिण्डन जोन कमिश्नरेट गाजियाबाद के अलग अलग थानों में मोबाइल चोरी, स्नैचिंग/लूट व मोबाइल खोने आदि की दर्ज शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए ट्रांस हिण्डन जोन पुलिस टीम ने सर्विलांस और मैनुअल इनपुट की मदद से विभिन्न कम्पनियों के कुल 118 मोबाइल फोन की बरामदगी की है । सर्विलांस टीम ने मोबाइल फोन की बरामदगी के लिये तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विश्लेषण के बाद बरामद किये गये इन मोबाइल फोन को मोबाइल फोन के मालिकों की पहचान कर पहुंचा दिए गये हैं । इनमें थाना इन्दिरापुरम, थाना कौशाबी,थाना खोड़ा, थाना साहिबाबाद, थाना लिंक रोड, थाना साहिबाबाद, थाना शालीमार गार्डन, थाना टीलामोड़ के कुल 118 मोबाइल फोन हैं