OPPOSITION NEWS

-लापता पत्नी के वियोग में खाया जहर
गाजियाबाद (4 अगस्त 2022)- एक युवक अपनी लापता पत्नी के वियोग में पुलिस मुख्यालय में जहर खाकर पहुंच गया। गुरुवार को जिले के पुलिस मुख्यालय में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक युवक जहर खाकर वहां पहुंचा। युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी 16 जुलाई से लापता है, लेकिन पुलिस उसे तलाश नही रही है। उसका यह भी कहना था कि उसकी पत्नी छह माह की गर्भवती है। वह अपनी पत्नी व होने वाले बच्चे के बिना नही रह सकता। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस जांच पड़ताल में पता चला है कि कविनगर के मानसरोवर पार्क इलाके का रहने वाला युवक सुमित चौधरी ने नेहा चौधरी नामक युवती से प्रेम विवाह किया था और अपनी पत्नी के साथ लाल कुआं इलाके में रहा था। अपने घर वालों से उसने सम्बन्ध तोड़ लिए थे। इसी बीच नेहा ला लापता हो गयी। जिसके बाद उसने लापता होने की रिपोर्ट कविनगर थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन उसे अभी तक खोजा नहीं जा सका है। जिसके चलते वह डिप्रैशन में था। युवक को शक है कि उसकी पत्नी का कहीं और प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक ने बताया कि पत्नी का आशिक उसके साथ मारपीट भी करता है। इसी के चलते युवक ने पुलिस से उसे ढूंढ़ने की गुहार लगाई। लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चला है। इसी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
आज युवक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जहर खाई दशा में पहुंचा। शुरू में तो पुलिस इसे ड्रामा समझ रही थी, लेकिन जब उसकी हालत बिगङने लगी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनीराज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। #ghaziabadpolice #oppositionnews #ghaziabadnews #sspghaziabad #muniraj_g_ips