Breaking News

Ghaziabad police arrested mobile sanchar मोबाइल लुटेरा चढ़ा गाजियाबाद पुलिस के हत्थे

-चंद मिनटों में मोबाइल फोन लूट की दो घटनाओं को अंजाम देने वाला लुटेरा मुठभेड़ में घायल,गिरफ्तार
-साथी पुलिस को चकमा देकर फरार

ghaziabad police arrested mobile sanchar
गाजियाबाद। मोबाइल पर बात करते करते हाथ से फोन छीन कर भागने वालों की करतूत अक्सर आप सुनते रहते हैं। लेकिन पुलिस जब एक्टिव हो तो ऐसे लोग गिरफ्तार भी हो सकते हैं। ऐसा ही एक आरोपी गाजियाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। नया बस अड्डा शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन तथा हापुड़ मोड़ पर मोबाइल लूट की दो वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरे को पुलिस ने विजयनगर इलाके में फ्लाईओवर  के पास मुठभेड़ के दौरान  गिरफ्तार कर लिया है ।जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गोली से मुकीम नाम का यह लुटेरा घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से  चार मोबाइल फोन,एक तमंचा,एक काले रंग की  मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
 एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की रात में  सुबोध नमक एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी की उसने  मेट्रो स्टेशन से अपने बेटे को उसे घर ले जाने के लिए फोन किया था,  तभी काले रंग की मोटरसाइकिल पर एक युवक आया और उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई इसी दौरान पता चला कि इसी लुटेरे ने हापुड़ मोड़ पर भी आशुतोष नामक व्यक्ति से भी एक इसी लुटेरे ने  मोबाइल लूट लूट लिया है और फरार हो गया।  इसके बाद पुलिस ने कोतवाली व विजयनगर इलाके में विशेष चेकिंग अभियान चलाया । शुक्रवार की तड़के विजय नगर पुलिस फ्लाईओवर पर चेकिंग कर रही रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रुकने  का इशारा किया। मगर  इन लोगों ने रुकने के  बजाय मोटरसाइकिल को कच्ची रोड की तरफ दौड़ा।   पुलिसनका पीछा किया तभी इन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें पुलिस की एक गोली इसके पैर में लगी और यह नीचे गिर गया जिसे पुलिस ने दबोच  लिया। पुलिस पूछताछ में इसने अपना नाम मुकीम बताया ।उसने बताया कि वह हिंडन बिहार से विजयनगर जा रहा था। उन्होंने बताया कि उसके पास से जो चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं उनमें से एक मोबाइल उसने दिल्ली।से लूटा था। जबकि मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी की है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *