गाजियाबाद (08 नवम्बर 2019)-दिल्ली एनसीआर में कहीं बाहर जाने वाले या कुछ दिनों के लिए अपने घर को ताला लगाकर कहीं जाने वालें लोगों को वापसी पर पता चलता था कि उनके घर मे चोरी हो गई है। पुलिस को लगातार ऐसी शिकायते परेशान कर रहीं थी। पुलिस ने इस पर काम किया दो उसको कामयाबी मिली। गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे ही दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यहां कि थाना सिहानी गेट पुलिस ने शुक्रवार को दौलतपुरा से दो चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है, औरउनके कब्जे से चार लाख की नगदी व लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि यह लोग दिल्ली गाजियाबाद, नोएडा व आसपास के जिलों में बंद पड़े मकानों में पहले रेकी करते थे उसके बाद मौका लगते ही उनमें चोरी कर लेते थे। जो जेवरात व माल उनके कब्जे से बरामद हुआ है चोरी का है इनके छह साथियो के नाम प्रकाश में आये हैं जो अभी भी फरार हैं।
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दौलतपुरा से दो चोरों को गिरफ्तार किया। इन चोरों में मेहता कालोनी चंदौसी निवासी कामिल व प्रताप नगर सबोली दिल्ली निवासी राजेश दुबे हैं जबकि इस गैंग के अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं उनमें इंद्रपाल जितेंद्र हरपाल प्रसाद मंगल सोनू मैं दिनेश कुमार है एसएसपी ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी कामिल ने बताया कि उनका आठ -दस लोगों का ग्रुप है। वे लोग दिन में विभिन्न कालोनियों में साइकिल से जा कर पहले रेकी करते थे और बाद में मौका लगते ही उनमें चोरी कर लेते थे वह दिल्ली नोएडा गाजियाबाद आसपास के जिलों में कई दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं ।
गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि उनके छह साथियों की तलाश की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है।
Tags:arrested 2 thievesDELHIfrom daulatpuraGHAZIABADghaziabad policeinjwelory recoveredncrNOIDAOpposition newsoppositionnewsssp sudhir kumartheft in clocesd homes