world toilet day गाजियाबाद(19नवंबर 2022) शनिवार को विश्व शौचालय दिवस पर नगर निगम ने शहर के समस्त शौचालयों पर बेहतर सफाई व्यवस्था फागिंग की व्यवस्था उचित चुने की व्यवस्था कराई है घंटाघर चौराहा, कौशांबी मेट्रो रेलवे स्टेशन, राज नगर चौराहा, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन चौराहा, विजय नगर प्रताप विहार चौराहा, व अन्य स्थानों पर स्थित शौचालय को सजाया गया है उत्साह के साथ गाजियाबाद नगर निगम द्वारा विश्व शौचालय दिवस मनाया गया है जो कि एक सराहनीय कार्य है जिसमें जनप्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा।
शहर की स्वच्छता को और अधिक बेहतर बनाए रखने के लिए साथ ही जनता को जागरूक करने के साथ-साथ अपनी गाजियाबाद नगर निगम की टीम को भी माननीय महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने प्रोत्साहित किया है, इसी क्रम में आरडीसी राज नगर की एंट्री पर स्थित पिंक टॉयलेट का प्रातः संयुक्त रूप से महापौर तथा नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया शौचालय को बहुत ही अच्छी तरह सजाया गया वहां पर तैनात महिला सफाई मित्र को बेहतर कार्य के लिए लंच बॉक्स भेंट किया गया और उसका उत्साह वर्धन किया गयाl
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा बताया गया कि शौचालयों में साबुन की व्यवस्था शौचालयों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था शौचालयों मे सेनेटरी पैड की व्यवस्था फीडबैक मशीन की व्यवस्था डस्टबिन की व्यवस्था प्रकाश की व्यवस्था, दिव्यांग हेतु सीट की व्यवस्था व अन्य कई व्यवस्थाओं से पब्लिक टॉयलेट पर निगम की व्यवस्था बनी हुई है जिसका समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है, महापौर तथा नगर आयुक्त महोदय द्वारा विश्व शौचालय दिवस पर शहर के शौचालयों का निरीक्षण भी किया गया बेहतर कार्य करने वाले सफाई मित्रों को पुरस्कृत भी उनके कर कमलों द्वारा किया गया l
गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत पब्लिक टॉयलेट की बेहतर व्यवस्था को देखकर महापौर तथा नगर आयुक्त ने सभी सफाई मित्रों को बेहतर कार्य की शुभकामनाएं दी विश्व शौचालय दिवस की शुभकामनाएं कार्यक्रम की इसी कड़ी में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग किया गया जिसमें श्री लाल चंद शर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहन नगर, राम किशन इंस्टीट्यूट कवि नगर, दयानंद सरस्वती बाल विद्या मंदिर सिटी जोन, रोज बेल पब्लिक स्कूल तथा अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए विश्व शौचालय दिवस पर रैली भी निकाली गई, जिनके द्वारा अपील की गई कि खुले में शौच ना करें शौचालयों का इस्तेमाल करें इस प्रकार के कार्यक्रमों से ना केवल शहर में जागरूकता आ रही है बल्कि सभी के अंदर उत्साह भी देखा गयाl
कार्यक्रम संयोजक के रूप में एस बी एम टीम के पदाधिकारियों का सहयोग रहा,मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, डॉ अनुज उद्यान प्रभारी, जोनल प्रभारी तथा समस्त मौजूद थे।
#worldtoiletday #ghaziabadnagarnigam #mayorashasharma #nitingour #oppositionnews