ghaziabad news गाजियाबाद (24मई 2023) दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश किया है । पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की 13 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी और दोपहिया वाहनों के काटे खोले हुये पार्ट्स बरामद किए हैं।
पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण ) रवि कुमार ने बताया कि थाना ट्रोनिका क्षेत्र में दोपहिया वाहन की चोरी की घटनाओं के मद्देनजर ट्रोनिका सिटी पुलिस सोमवार को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के दौरान एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल व स्कूटी आदि दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम सब मिलकर दिल्ली व गाजियाबाद क्षेत्र में अपनी मोटरसाइकिलों का नम्बर प्लेट बदलकर के अन्य मोटरसाइकिल व स्कूटी चुराते हैं, जिससे कि पुलिस ने हमारी मोटरसाइकिल की जानकारी कर के पकडा न जा सके । चोरी की गयी सभी मोटरसाइकिल व स्कूटी गोदाम (जो खडखडी रोड पर है) पर ले जाकर रात के समय काटते हैं और साथ ही मौका मिलने पर कबाडी जो करावल नगर बी-ब्लाक दिल्ली में कही रहता है को बेच देते हैं । ये सभी लोग मिलकर गोदाम का किराया भी देते हैं, गोदाम इसी काम के लिये ले रखा है । वाहनों को काटकर,खोलकर टुकडों में कबाडी को बेच देते है। यह लोग लीडर के कहने परमोटरसाइकिल व स्कूटी आदि वाहन चोरी करतें है।
#uppolice #ghaziabadCommissionerate #oppositionnews