ghaziabad news गाजियाबाद(21 मार्च 2023) नगर निगम के विज्ञापन विभाग ने मंगलवार को शहर से अवैध विज्ञापन के बैनर, ओस्क, हटाने की कार्यवाही की जिस के क्रम में प्राइवेट स्थानों पर लगे हुए अवैध फ्लेक्स को भी हटाया गया।
विज्ञापन प्रभारी विवेक त्रिपाठी के अनुसार नगर आयुक्त के निर्देशानुसार शहर से अवैध विज्ञापन को हटाया जा रहा है । जिस में अवैध रूप से पोल पर लगे छोटे बोर्ड तथा किसी प्राइवेट छत पर लगे हुए बैनर को भी हटाने की कार्यवाही चल रही है । किसी प्राइवेट छत पर स्ट्रक्चर बनाते हुए किसी अन्य कंपनी या संस्था का बैनर लगाकर विज्ञापन किया जाता है वह अवैध है । उन्होंने बताया कि ठाकुरद्वारा पर सौदागर कॉन्प्लेक्स पर अवैध रूप से विज्ञापन चलाया जा रहा था। जिस पर कार्यवाही की गई है, साथ ही नवयुग मार्केट में भी घरों के ऊपर अवैध रूप से विज्ञापन की गतिविधि चल रही थी जिस को नोटिस देते हुए हटाने की कार्यवाही की गई है।
नवदेवी सम्मान समारोह, महिलाओं को दिए गए प्रशस्ति पत्र
गाजियाबाद(21 मार्च 2023) नगर निगम में स्वच्छ भारत नगरीय के अंतर्गत नवदेवी सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस के क्रम में शहर की 27 महिलाओं को 9 श्रेणियों में प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। तृतीय श्रेणी में 3 महिलाओं को लिया गया ।श्रेणियों के नाम नौ देवियों के नाम पर रखे गए इस प्रकार नव देवी सम्मान में 27 ऐसी महिलाएं जो कहीं ना कहीं गाजियाबाद नगर निगम के साथ जुड़कर शहर हित में कार्य करती हैं उनको सम्मानित किया गया।
एसबीएम नोडल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार नव देवी सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिस में चयनित 27 महिलाओं को अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव ने प्रशस्ति पत्र दिए तथा लंच बॉक्स भी पुरस्कार के रूप में भेंट किए गए हैं। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं गाजियाबाद नगर निगम की योजनाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर शहर हित में जन जागरूकता में सहयोग करती हैं जोकि सराहनीय है जिसके फलस्वरूप इनका चयन करते हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
#nagarnigam #illegalhording #municiplecommissioner #drnitingour #oppositionnews