ghaziabad news गाजियाबाद(1 मार्च2025) कोलकाता व गोवा के लिए हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट शनिवार को शुरू हो गयी। केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापु ने हिंडन सिविल टर्मिनल एयरपोर्ट पर गोवा की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस पहली फ्लाइट में गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, विधायक अजीत पाल त्यागी व संजीव शर्मा के साथ गाजियाबाद के 70 लोग गोवा के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू किंजारापु ने में कहा कि हिंडन से दूसरे शहरों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी की जाएगी। उन्होंने बताया कि यूपी के प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी के लिए भी उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। हिंडन एयरपोर्ट से 180 सीटर हवाई जहाज जाएंगे। शनिवार को गोवा और कोलकाता के लिए हवाई उड़ान शुरू हुईं। उन्होंने कहा कि रविवार से बेंगलुरु के लिए भी हवाई उड़ान शुरू होंगी।