Delhi election news
गाजियाबाद (8फरवरी 2025) दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की 27 साल बाद सत्ता में वापसी हुई है। जिसको लेकर सभी भाजपाई जश्न का दौर जारी है। इसी कड़ी में गाजियाबाद के भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की धमाकेदार जीत पर जश्न मनाया । इस मौके पर दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशियां मनाई गई।
47 सीटों पर शानदार जीत दर्ज करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को केवल 23 सीटों पर समेट दिया जबकि कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी।
गाजियाबाद के सांसद और दिल्ली चुनाव प्रभारी अतुल गर्ग ने इस अभूतपूर्व विजय पर पार्टी कार्यकर्ताओं और शीर्ष नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा, “यह जीत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और दिल्ली की जनता के अटूट विश्वास का नतीजा है।”
भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया को दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिक जीत का पटका पहनाकर समर्पित करते हुए संगठन कार्यकर्ता और नेतागण ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रभारी गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग को मिठाई खिलाने के साथ ही दिल्ली रिठाला विधानसभा की शानदार जीत पर मुरादनगर विधानसभा के विधायक अजीत पाल त्यागी का ढोल नगाड़ों से स्वागत कर मिठाई वितरित की। गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष और सदर विधानसभा विधायक संजीव शर्मा ने मोती नगर विधानसभा के प्रभारी के रूप में किए गए अथक प्रयास पर मिली विधानसभा की जीत और दिल्ली में भाजपा की ताजपोसी पर उन्हें फोन पर बधाई देते हुए आतिशबाजी कर खुशी जताते हुए गाजियाबाद से हजारों हजार कार्यकर्ता दिल्ली केंद्रीय भाजपा कार्यालय की ओर रवाना हुए। बधाई के इस दौर में
पूर्व विधायक कृष्ण वीर सिरोही,सरदार एसपी सिंह, गोविंद चौधरी, राजेंद्र मित्तल, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, अनुज राघव, प्रदीप चौहान, अनुज मित्तल,बालकिशन गुप्ता, विनीत शर्मा, नीरज त्यागी संजीव गुप्ता, आशु पंडित, रघुनंदन भारद्वाज, पार्षद विनिल दत्त, मंडल अध्यक्ष महिम गुप्ता मौजूद थे।