ghaziabad news गाजियाबाद(28दिसंबर2022) बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में ब्लॉक मुरादनगर, रजापुर नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 150 बच्चे अपने अध्यापकों और सभी एसआरजी व एआरपी के साथ शैक्षिक भ्रमण के लिए नोएडा स्थित बोटैनिकल गार्डन और आर्कियोलॉजिकल डिपार्टमेंट एंड रिसर्च सेंटर पहुंचे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर बसों को गंतव्य के लिए रवाना किया। बच्चे विभिन्न प्रकार की वनस्पति और पुरातत्व विभाग एवं अनुसंधान केंद्र के ऑडिटोरियम में हड़प्पा सभ्यता के समकालीन मिली सभ्यता सिमौली विलेज नामक मूवी देख कर बहुत खुश और उत्साहित दिखे। यह बच्चे पहली बार अपने विद्यालय से निकलकर शहर में भ्रमण(सैर) के लिए पहुंचे और इसके लिए अपने शिक्षकों को धन्यवाद दिया। भ्रमण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार, सर्वेश कुमार, हेमेंद्र सिंह, भूपेश दिनकर, कुसुम सिंह, एसआरजी पूनम शर्मा, विनीता त्यागी, एआरपी रेनू चौधरी, नमिता गौतम, अरुण पंवार, रुचि गुप्ता, अंजू सैनी, वाणी शर्मा व पवन शर्मा का सराहनीय सहयोग रहा।
#bsavinodkumarmishr #educationalvisit #botanicalgarden #boardschoolchildren #oppositionnews