ghaziabad news गाजियाबाद(4फरवरी 2023)विजय नगर मे शनिवार को रोज बेल पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ युवा संसद प्रारूप पेश किया। जिसमें उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं से नारी शिक्षा, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों, तीन तलाक तथा नई शिक्षा नीति इन मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें यह भी दिखाया गया कि कैसे संसद में एक विधेयक कानून का रूप लेता है। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक जोगेंद्र सिंह स्कूल की प्रधानाचार्य धरमजीत कौर व स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह के समस्त अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद थे।
#yuvasansad #rosebellpublicschoolvijaynagar #oppositionnews