ghaziabad news गाजियाबाद(3 अप्रैल 2023) नगर निगम ने रविवार को औद्योगिक क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के करोड़ों के विकास कार्यों के शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिए। नगर आयुक्त डॉक्टर नितिन गौड़ के अनुसार इन कार्यों के बाद न केवल औद्योगिक क्षेत्र में यातायात व्यवस्था व्यवस्थित होगी बल्कि बढ़ते प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों पर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।निर्माण विभाग और उद्यान विभाग का उद्योग बंधुओं के साथ समय-समय पर औद्योगिक क्षेत्रों का जायजा लिया जाता है। इसी को लेकर सड़क सुधार तथा पार्कों के सुधार का कार्य शुरु किया गया है।
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने जानकारी दी कि पर्यावरण संरक्षण प्रभार (ईपीसी) निधि से औद्योगिक क्षेत्रों के सड़क सुधार का कार्य शुरू कराया जा रहा है। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्रों में निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। जिसकी लागत लगभग 15.79 करोड़ आएगी, निर्माण के साथ-साथ उद्यान विभाग ने भी लगभग 10 पार्कों की मरम्मत का कार्य किया है जिसमें लोहा मंडी में पार्कों के निर्माण कार्य शुरू करा दिए गए हैं, इसी के साथ साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया तथा विजयनगर इंडस्ट्रियल एरिया में भी कार्यवाही जारी हैl
नगर आयुक्त ने उद्योग बंधुओं से भी अपील की है कि वह औद्योगिक क्षेत्रों को हरा-भरा बनाए रखने के लिए सहयोग करें उद्यान प्रभारी डॉ अनुज और मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी ने उद्योग बंधुओं से समन्वय कर कार्य शुरु करा दिए हैं।
#centralminister #genvksingh #nagarnigam #nagarayukt #drnitingour #oppositionnews