Breaking News

ghaziabad news फ्लॉवर शो में ले सकेंगे लजीज व्यंजनों के चटकारे

ghaziabad news गाजियाबाद(16फरवरी 2023) फ्लावर व लजीज व्यंजन के शौकीनों के लिये एक।अच्छी खबर है। वे 17 से 19 फरवरी तक लैंड क्राफ्ट की गोल्फलिंक्स सोसाइटी में फ्लॉवर शो व चटकारे का आनंद ले सकेंगे। यह फ्लावर शो व चटकारे  लैण्डक्राफ्ट डवलपर्स प्रा.लि. ने हॉर्टिकल्चर एण्ड फ्लोरिकल्चर सोसायटीज गाजियाबाद के सहयोग से होगा । इस वर्ष यह आयोजन 17 – 19 फरवरी दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे होगा।

समाजसेवी व सिविल डिफेंस के ललित जायसवाल ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया किइस बार पर्यावरण / प्रदूषण के साथ-साथ ऑक्सीजन एवं इम्यूनिटी बूस्टर पौधे एवं योगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे। साथ ही साक्षरता, रीसाइक्लिंग सामग्री का उपयोग तथा कम्पोस्टिंग इत्यादि प्रमुखता से प्रदर्शित किये जायेंगे। किचन गार्डन, टेरेस गार्डन, वर्टिकल गार्डन, लैण्डस्कैपिंग, विभिन्न प्रकार की मेडिसनल प्लांट्स, वायु शोधन करने वाले पौधे, बोनसाई, स्वदेशी पुष्प, फल एवं रसायन रहित (आर्गेनिक) सब्जियों का प्रदर्शन किया जायेगा। फ्लावर शो में मनोरंजन एवं अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा जैसे- कला उद्भव केन्द्र, योग साधना, मेहदी, टेटू, रंगोली, पतंग बाजी, झूले, बर्डस, बटर फ्लाई, विभिन्न प्रकार के स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आकर्षण का केन्द्र रहेंगे

इस बार विशेष रूप से अर्बन गार्डिनिंग जैसे हाइड्रोपोनिक, एक्वापोनिक एवं एरोपोनिक के द्वारा पौधे किस प्रकार उगाये जा सकते प्रदर्शित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जी-20 सम्मेलन एवं अन्तराष्ट्रीय मिलेनेटस वर्ष 2023 के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी।

मनोरजन के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजन व विभिन्न शहरों से फूड स्टॉल्स में मुख्य रूप से फत्ते की कचौड़ी, आगरा के पराठे, नागपाल के छोले-भठूरे एवं प्रमुख नगरीय मुख्य स्वादिष्ट व्यंजन है। साथ ही पर्यावरण सुरक्षा हेतु थैले, कपड़े इत्यादि सामग्री के क्रय-विक्रय का भी ध्यान रखा गया है। आयोजन भव्य, ज्ञानवर्धक, मनोरंजक एवं प्रेरणादायक होगा। बागवानी से सम्बन्धित वर्कशॉप का भी आयोजन है। कार्यक्रम में नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नोएडा, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी, सी. एच डब्ल्यू इत्यादि की भी सहभागिता होगी।

#flowershow  #landcraftsociety #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *