Breaking News

ghaziabad news देश के विकास का रास्ता गांवों से गुज़रता है- विक्रमादित्य मलिक

vikrmaditya singh malik
vikrmaditya singh malik cdo

ग़ाज़ियाबाद (24 जून 2022)- देश का विकास करना है तो गांवों को मज़बूत करना होगा। ये मानना है गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक का। यही वजह है कि सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक गांव देहात के बच्चों के स्वास्थ्य से लेकर पशुधन तक के रखरखाव पर खास ध्यान देने के कायल हैं। गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके के गांव खिंदौड़ा के आंगनवाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के अलावा वहां की गौशाला का भी दौरा करने वाले सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक पूरे अमले के साथ एक्शन में हैं।
दरअसल जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक के द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाडी केन्द के रूप में विकसित करने आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए सम्भव अभियान के अन्तर्गत वजन दिवस का किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाडी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाडी केन्द के रूप में विकसित करने के क्रम में विकास खण्ड मुरादनगर में ग्राम खिंदौडा के गोद लिये गये आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए सम्भव अभियान के अन्तर्गत वजन दिवस का उद्घाटन किया गया।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अदनान पिता इमरान, साद पिता अफसर, शाहून पिता जाहिद, जिया पिता गुलजार कुल 05 बच्चो का वजन एवं लंबाई लिया गया। रुखसार नाम की बच्ची जिसकी उम्र 1.9 वर्ष है जो कि सैम श्रेणी में है, जिसके लिये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उनके परिजनों को बच्ची को एन0आर0सी0 गाजियाबाद में भर्ती करवाये जाने की सलाह दी गयी। गोद लिये गये आंगनबाडी केन्द्रों पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सामुहिक गतिविधि के अन्तर्गत 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी तथा 06 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चो का अन्नप्राशन कराया गया। इस अवसर पर वजन दिवस में कुल 45 बच्चो का वजन अभियान के दौरान वजन लिए गया। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प योजना के अंतर्गत मरम्मत एवं रंगाई पुताई का कार्य कराये जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय, खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका रीना त्यागी एवं पुष्पा शर्मा उपस्थित रही।
इसके अलावा इसी गांव में संचालित गऊशाला का भी निरीक्षण किया गया। इस बारे में अपर जिला सूचना अधिकारी गौरव दयाल ने जानकारी देतु हुए बताया कि सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने विकास खण्ड मुरादनगर के ग्राम खिन्दौड़ा स्थित बृहद गो संरक्षण केन्द्र का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। गाजियाबाद के अपर जिला सूचना अधिकारी गौरव दयाल के मुताबिक सीडीओ द्वारा किये गये निरीक्षण के समय 551 गोवंश संरक्षित पाये गये, गोवंश के लिए 05 शैड बने हुए थे, परिसर में मिट्टी भराव कार्य पूर्ण था एवं कोई भी जलभराव की स्थिति नहीं पायी गयी। गोवंश के पीने हेतु ताजे एवं स्वच्छ पानी की व्यवस्था उपलब्ध पायी गयी। केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में भूसा संरक्षित पाया गया, परन्तु कुछ भूसा बाहर खुले में रखा गया था, जिसको तत्काल भूसा भण्डारण कक्ष में संरक्षित कराये जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये साथ ही 03 गोवंश उपचाराधीन पाए गए। पशु चिकित्साधिकारी पतला को नियमित रूप से केन्द्र भ्रमण करने के निर्देश मौके पर दिये गये। गोवंश को भूसे के साथ-साथ हरा चारा मौके पर दिया जाना पाया गया, पीने के पानी की हौद बनी पायी गयी एवं सभी व्यवस्थाएँ सही पायी गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर नये संरक्षित किये गये गोवंशों के ईयर टैगिंग पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाजियाबाद डॉ. महेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी मुरादनगर, पशु चिकित्साधिकारी पतला, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. महेश कुमार ने खासतौर पर गौवंश के स्वास्थ्य़ और उनके पोषण और रखरखाव का मुआयना किया।

#vikrmadityasinghmalikias #ghaziabadnews #ghaziabadcdo #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *