Breaking News

national nutrition mission बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरू, नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी पोषण की “खुराक”

OPPOSITION NEWS

national nutrition mission
national nutrition mission

गाजियाबाद (3 अगस्त 2022)-जिले में बुधवार को बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरू हो गया। इस विशेष माह के दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। डासना ब्लॉक के इंद्रगढ़ी गांव स्थित पंचायत घर से मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक (सीडीओ) ने पोषण माह का फीता काटकर और बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीडीओ ने कहा कि संक्रामक रोगों से बचाव के लिए जरूरी है कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी हो, इसके लिए नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को हर वर्ष दो बार बाल स्वास्थ्य पोषण माह के दौरान विटामिन-ए की खुराक दी जाती है। उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह‌ किया है कि अपने बच्चों को नजदीकी नियमित टीकाकरण केंद्र पर ले जाकर विटामिन-ए की खुराक पिलवाएं। यह बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि विटामिन-ए घुलनशील होता है। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। आंखों और त्वचा के लिए यह बहुत जरूरी है। विटामिन-ए बच्चों को कुपोषण से बचाता है। इस विटामिन की कमी उन बच्चों में अधिक पाई जाती है जिन बच्चों को मां का दूध नहीं मिलता, या कम मिलता है। इसलिए बाल स्वास्थ्य पोषण माह के दौरान स्तनपान को बढ़ावा देने का भी प्रयास किया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्रों पर स्तनपान को लेकर काउंसलिंग की जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डा. नीरज अग्रवाल ने बताया आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को नियमित टीकाकरण (आरआई) केंद्र तक लाएंगी और एएनएम बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाएंगी। नौ माह से एक वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की एक एमएल और एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो एमएल की खुराक दी जाएगी। बाल स्वास्थ्य पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर डासना सीएचसी प्रभारी डा. भारत भूषण, यूनिसेफ के जिला कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शादाब, डासना ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शहजाद, ग्राम प्रधान रीना रानी, ग्राम सचिव अमित पांडेय और एएनएम अंजलि व सीमा मौजूद रहीं।
इंद्रगढ़ी से बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ करने के बाद सीएमओ डा. भवतोष शंखधर डासना सीएचसी पहुंचे, जहां उन्होंने पोषण माह का शुभारंभ करने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। #balswasthyaposhanmaah #nationalnutritionmission #childnutritionmission #poshanabhiyaan #poshanabhiyaan_2022#missionposhan #upposhanmission #upsarkariyojana #sarkariyojana #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *