Breaking News

Ghaziabad news सोच बदलें तो गांवों में भी हो सकता है असली विकास व रोज़गार का अवसर

ग़ाज़ियाबाद प्रशासन के प्रोत्साहन का दिखा असर

Up government schemes for development in villages
गाजियाबाद के जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ग्राम प्रधान बिजेंद्र कुमार के साथ

ग़ाज़िरयाबाद (02.09.2024) : सरकार की मदद, प्रशासन की नेकनीयत साथ ही कोई इंसान अगर ठान ले और अपने सोचने के ढंग में समय के साथ बदलाव करे‌ तो कामयाबी यक़ीनी है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है गाजियाबाद के एक गांव में भी। यहां के ग्राम पंचायत कुम्हैड़ा, अमीरपुर गढ़ी में आरआरसी सेंटर व पंचायत के समन्वय से न सिर्फ यहां स्वच्छता आई है बल्कि रोज़गार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। 

गाजियाबाद के सीडीओ अभिनव गोपाल
गाजियाबाद सीडीओ अभिनव गोपाल

गाजियाबाद के ग्राम पंचायत कुम्हैड़ा, अमीरपुर गढ़ी में आरआरसी सेंटर का संचालन सुचारु रूप से शुरू हो गया है, ग्राम पंचायत ई रिक्शा के द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर रही है जिसमें प्रत्येक परिवार से प्रतिमाह रूपये 50 व किराने की दुकान से प्रतिमाह रूपये 100 का शुल्क लिया जाता है। जिससे ग्राम पंचायत अपनी स्वयं की आय अर्जित कर रही है। ग्राम पंचायत द्वारा एक माह में 6750 की आय अर्जित की गई है कूड़े को ई रिक्शा के माध्यम से आर आर सी सेंटर ले जाया जाता है और वहीं पर प्लास्टिक कूड़े, लोहा कूड़ा, कांच कूड़ा सब को अलग अलग पृथक कर विक्री किया जाता है। साथ ही साथ ग्राम पंचायत गोबर, खाद्यय पदार्थ, खराब फल/सब्जी व छिलके सहित अन्य के माध्यम से केचुएं द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद भी बना रही है, जो कि खाद की गुणवत्ता बहुत ही अच्छी है। ग्राम प्रधान श्री बिजेंद्र कुमार का कहना है की जल्दी ही नर्सरी से संपर्क कर ग्राम पंचायत यह खाद नर्सरी को उचित मूल्य में बेचेगी। जिससे ग्राम पंचायत अपनी स्वयं की आय में वृद्धि करेगी।
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है प्रदेश के शहर और गांवों में सफाई और रोज़गार मुहैय्या कराना। जबकि गाजियाबाद के जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की कोशिश रहती है सरकारी योजनाओं को हर नागरिक के द्वार तक पहुंचाई जाए। बस शर्त यह है कि इन योजनाओं को जन प्रतिनिधि व जन मानस सुचारू रूप से लागू करने की ठान लें।

 

Pradeep diwedi dpro ghaziabad
Pradeep diwedi dpro ghaziabad

इतना ही नहीं ग्राम पंचायत के द्वारा तैयार वर्मी कंपोस्ट खाद को ग्राम प्रधान श्री बिजेंद्र कुमार के द्वारा जिलाधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल व जिला पंचायत राज अधिकारी श्री प्रदीप द्विवेदी को दिया गया।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *