ghaziabad newsगाजियाबाद (16 दिसंबर 2022) जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार आयोजित की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद गाजियाबाद के लिए भूगर्भ जल बचाने के उद्देश्य से अत्यंत संवेदनशील जनपद है। इसलिए सभी अधिकारियों को इस दिशा में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी ताकि जनपद में भूगर्भ जल का अधिकतम संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि संकटग्रस्त ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में जल का अविरल प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु भूगर्भ जल की संरक्षा व नियंत्रण करने के लिए अधिकारियों को ठोस कदम उठाने होंगे क्योंकि भूगर्भ जल के स्तरों में आई गिरावट से कठिन स्थिति उत्पन्न हो गई है ।उन्होंने कहा कि भूगर्भ जल के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक दंड व सजा का प्रावधान है जिसका कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि अनावश्यक जल के बहाव को रोका जा सके और सभी को जल उपयोग करने हेतु मिल सके एवं भूगर्भ जल के स्तरों में गिरावट और जलाशय की कमी होने की भयानक स्थिति से बचा जा सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र श्रीनाथ पासवान, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई हरिओम, जिला उद्यान अधिकारी कुं0 निधि, जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण महत्वपूर्ण बैठक में मौजूद थे
#dmghaziabad #rakeshkumarsingh #groundwater #exploitationgroundwater #oppositionnews