ghaziabad newsगाजियाबाद(14 मई 2023)रविवार को नगर निगम ने आरडीसी फ्लाईओवर के नजदीक वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें फ्लाईओवर की दीवार पर कई स्कूल के विद्यार्थियों ने पेंटिंग कर शहर में स्वच्छता का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में जिले के 16 स्कूलों के 260 विद्यार्थियों ने टीम बनाकर पेंटिंग की। नगर आयुक्त ने फ्लाईओवर की दीवार को स्वच्छ बाल दीवार का नाम दिया।
विद्यार्थियों ने अपनी कला दिखाते हुए प्रधानमंत्री की फोटो भी बनाई तथा कचरा पृथक्करण, कचरा निस्तारण के साथ-साथ शहर की स्वच्छता और प्रदूषण मुक्त शहर का संदेश शहर वासियों को दिया।
इसमें नगर आयुक्त समेत गाजियाबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा ने जज की भूमिका निभाई। अरवाचीन पब्लिक स्कूल वसुंधरा पहले स्थान, न्यू रेनबो स्कूल वसुंधरा तथा राणा प्रताप हायर सेकेंडरी स्कूल लोहिया नगर दूसरे स्थान पर, स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल वसुंधरा तथा नगर निगम बालिका विद्यालय चंद्रपुरी तीसरे नम्बर के लिए घोषित किया। सभी को सर्टिफिकेट देते हुए पुरस्कृत किया गया अन्य प्रतिभागियों को भी सर्टिफिकेट दिया गया तथा विद्यार्थियों के अलावा उनके स्कूलों के अध्यापक और अध्यापिकाओं की भी सराहना की।
नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने इस मौके पर विद्यार्थियों की कला की प्रशंसा की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपने अपने घरों में अपने स्कूलों में सूखा कचरा अलग गीला कचरा अलग रखने की अपील की। इसी तरह अपने आसपास क्षेत्र में भी सूखा और गीला कचरा अलग अलग रखने के लिए उत्साहित किया गया। कार्यक्रम में एसबीएम टीम के साथ सभी जोनल प्रभारी व संबंधित अधिकारीगण, नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार सिंह, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज उद्यान मौजूद थे।
#nagarnigam #drnitingour #ghaziabadnews #wallpaintingcompetition #oppositionnews