ghaziabad news गाजियाबाद (29अप्रैल 2023) नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल के प्रचार अभियान ने गति पकड़ ली है। इसी क्रम में शनिवार को महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने जहां कई वार्डो के प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया वहीं कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। सबसे पहले दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बलदेव राज शर्मा के कवि नगर में उनके आवास पर पहुंची जहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। वार्ड प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी सुनीता दयाल को जिताने का वादा । आयोजित कार्यक्रमों के दौरान राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ,विधायक अजीत पाल त्यागी, निवर्तमान मेयर आशा शर्मा , व्यापारी नेता अशोक गोयल पूर्व विधायक कृष्ण वीर सिरोही उद्योग पति जगदीश साधना शिक्षाविद पृथिवी सिंह कसाना दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बलदेव राज शर्मा , व्यापारी नेता अनिल सावरिया आदि शहर के गणमान्य तथा व्यापारी वर्ग ने महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल को भरी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया ।
शनिवार को चुनावी समर में नवनीत गुप्ता मंडल अध्यक्ष , मोनिका पंडिता , व्यापारी नेता अजय कालरा, राजू छाबरा,महेश चंद, राकेश कोरी , एडवोकेट शरद कुमार शर्मा, मनोज यादव , स्वाति चौरसिया, राजकुमार भाटी,संजय कुशवाह, बिरजू पंडित, मिथलेश, अश्वनी अग्रवाल, ओम प्रकाश शास्त्री, धीरज शर्मा, उदित त्यागी, ओम प्रकाश ओढ़,पंकज भारद्वाज, दीपक शर्मा, सुभाष बजरंगी, राकेश बबेजा , प्रेमलता कोरी, सोनू पाल आदि मौजूद थे।
#municipalelections #bjpmayorcandidate #sunitadayal #oppositionnews