ghaziabad news गाजियाबाद(14फरवरी 2023) गाजियाबाद नगर निगम मुख्य कार्यालय में संभव जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें 27 शिकायतें प्राप्त हुई कई जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए जिसमें टीम से कार्यवाही कराई जा रही हैl
नगर आयुक्त ने पूर्व में आई शिकायतों की समाधान रिपोर्ट देखी जिस के क्रम में आए हुए आगंतुकों को भी अवगत कराया गया अधिकांश शिकायतें निर्माण विभाग से संबंधित रही, टैक्स, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था संबंधित संदर्भ भी प्राप्त हुई जिन पर मौके पर अधिकारियों को निरीक्षण करते हुए कार्यवाही के लिए अवगत कराया गयाl
जन सुनवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, जलकल विभाग से आश कुमार, व अन्य कई संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से भेंट
गाजियाबाद(14फरवरी 2023) मंगलवार को नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय से सम्बद्ध चल रहे सफ़ाई नायकों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला और अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसमें नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने को अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार को जांच करने के आदेश दिए ओर इनको इनके मूल पद पर भेजा जाएं ओर स्थाई सफाई नायकों को तत्काल वार्ड में जांच करके वार्ड में तैनात किया जाएं ओर एक सप्ताह के अंदर ही कार्यवाही अमल में लाई जाएं जिसमें प्रतिनिधि मंडल को नगर आयुक्त ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है
उपस्थित गण,राजेंद्र, विजय दिवान, रामभूल, सोनू सूद, राजकुमार, राजेश, बाबू, सुमित, रामकिशन, जय प्रकाश, सुशील, विनेश, पिंटू, रोहित, हरिलाल तेजपाल, भगवत , आदि सफाई नायक मौजूद थे।
महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर नगर आयुक्त ने शिवालयो का लिया जायजा
गाजियाबाद (14फरवरी2023)महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर मुख्य मंदिरों पर निगम की व्यवस्थाएं दुरुस्त रहेगी जिसके लिए गाजियाबाद नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने शिवालयों का जायजा लिया, दूधेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण किया गया।
दूधेश्वर नाथ मंदिर मुख्य शिव मंदिर है जिस पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र होते हैं जिसके लिए गाजियाबाद नगर निगम ने सफाई व्यवस्था, डस्टबिन की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, मार्गों की व्यवस्था, पानी के टैंकरों की व्यवस्था, इत्यादि अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कार्यवाही चल रही है जिसके लिए नगर आयुक्त ने मंदिरों के प्रबंधकों, पुजारियों, मठाधीश तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी वार्ता की है।
नगर आयुक्त ने सभी श्रद्धालुओं को आने वाली महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए अपील की है कि वह मंदिर परिसरों में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें ताकि सृजित होने वाले कचरे का सही प्रकार से निस्तारण भी किया जा सके मंदिर परिसरों में लगे डस्टबिन का प्रयोग करें। शिवालयों पर की जा रही व्यवस्थाओं में क्षेत्रीय निवासियों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है जोकि सराहनीय है।
#sambhavjansunwai #nagarayukt #drnitingour #oppositionnews