ghaziabad news गाजियाबाद(12जनवरी 2023) राष्ट्रीय लोकदल ने अपने किसान सन्देश अभियान में गन्ना मूल्य घोषित करो के साथ साथ अब आवारा पशुओं से प्रदेश मुक्त करो की मांग को संदेश पत्रों में समाहित करने का निर्णय लिया गया है।कल तक दोनो मांगों को समाहित करते हुए नवीन संशोधित संदेश पत्र प्रारूप जारी कर दिया जायेगा !
किसान संदेश अभियान के जिला प्रभारी अमरजीत सिंह बिड्डी ने बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल (राज्यसभा सांसद) चौधरी जयंत सिंह के निर्देशानुसार और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह जी के द्वारा उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल द्वारा चलाए जा रहे *#किसान_संदेश_अभियान* पत्र जो कि गन्ने के लाभकारी मूल्य सरकार द्वारा घोषित कराये जाने के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित करना है कि शीघ्र ही गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करें।
उन्होंने बताया कि किसान संदेश अभियान का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है। 14 जनवरी को सोशल मीडिया पर हैशटैग कराएंगे तथा 21 जनवरी को सामूहिक रूप से किसानों द्वारा भरे गए मांग पत्र लखनऊ मुख्यमंत्री को प्रेषित करेंगे। अमरजीत सिंह ने बताया इस बार गाजियाबाद जिले से दस हजार किसान संदेश अभियान पत्र सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मिलकर मुख्यमंत्री के पास भेजेंगे।
रविंदर चौहान बने किसान संदेश अभियान के गौतम बुध नगर प्रभारी
राष्ट्रीय लोकदल पूर्व महानगर अध्यक्ष अध्यक्ष रविंदर चौहान को किसान संदेश अभियान के प्रभारी शास्त्री ने गौतम बुध नगर का प्रभारी बनाया है।
#rld #jayantsingh #kissansandeshabhiyaan #amarjeetsinghbiddi #oppositionnews