Breaking News

ghaziabad news सम्मान केवल छात्र का नहीं उसके गुरुजनों, परिजन सभी का होता है:- डीएम

ghaziabad news मेधावी छात्र सम्मान समारोह

गाजियाबाद(27 जनवरी 2023)माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2022 उत्तीर्ण जनपद स्तरीय मेधावी 22 छात्र/छात्राओं को विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की मौजूदगी में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के महात्मा गाँधी सभागार कक्ष में मेधावी सम्मान समारोह में सम्मानित किया । सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्त्रि पत्र, मोमेंटो, 21 हजार रुपए का चेक व टैबलेट देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सम्मानित होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रों के सुनहरे भविष्यों को पूरा करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही हैं। यह सम्मान सिर्फ छात्रों का नहीं बल्कि उनके जनपद, स्कूल, शिक्षकों व अभिभावकों का है जिन्होंने उन्हें शिक्षा की ओर बढाया है। मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने भी सम्मानित हुए छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण छात्र-छात्राओं ने अधिकारियों के साथ सुना । जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं जिनको प्रशस्त्रि पत्र, मोमेंटो, 21 हजार रुपए का चेक व टैबलेट देकर सम्मानित किया गया में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 में चित्रा चौधरी महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरम, काजल बघेल जीसी इंटर कॉलेज खोड़ा कॉलोनी, सुहानी सीआरएस इंटर कॉलेज पावी लोनी सादकपुर, रिया महर्षी दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरम, कहकशा महर्षी दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरम, हर्ष वर्धन महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरम, प्रशांत आदर्श नवजीवन इंटर कॉलेज संगम विहार लोनी, महक रानी महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरम, अलीना महर्षी दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरम, विशाल लोनी इंटर कॉलेज लोनी एवं गरिमा त्यागी कृष्णा इंटर कॉलेज निवाड़ी रहे। इसी प्रकार हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 में विकास महर्षी दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरम, खुशी महाकवि सूर संस्कृत ई.का. खुर्रमपुर संतवास मुरादनगर, अनामिका नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज सिहानी, मिल्ली अनामिका गर्ल्स इंटर कॉलेज लोनी, मानसी पूर्ण ज्ञानांजलि इंटर कॉलेज बसंतपुर सैथली, ध्रुव चौधरी श्री सनातन धर्म इंटर कॉलेज गाजियाबाद, चित्रांश पवार डॉ. के.एन. मोदी साइंस एंड कॉमर्स ई.का. मोदीनगर, रोहित जे.आर. इंटरनेशनल हा.से. स्कूल लोनी, केतन गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रावली कलाँ, अभिषेक कुमार सनातन धर्म इंटर कॉलेज गाजियाबाद एवं लक्की कुमार सागर महर्षी दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरम गाजियाबाद हे जिनको सम्मान समारोह में प्रशस्त्रि पत्र, मोमेंटो, 21 हजार रुपए का चेक व टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास के उद्बोधन के साथ हुआ जिसमें उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि बुलंदियों पर चढ़ना महत्वपूर्ण नहीं है, बुलंदियों पर रहना महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर स्कूलों की प्रधानाध्यापक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया गया।

#pmmodi  #narendaramodi  #cmup  #yogiadityanath  #dmghaziabad #meritoriousstudentawardceremony  #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *