Ghaziabad news गाजियाबाद(23 दिसंबर 2024)भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जयंती पर उनकी प्रतिमा पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने माल्यार्पण किया और शहर वासियों को शुभकामनाएं दी । इस मौके पर विधायक अजीत पाल त्यागी के अलावा कवि नगर क्षेत्र के सभी पार्षद भी मौजूद थे। उन्होंने भी चौधरी चरण सिंह को नमन करते हुए पुष्पमाला अर्पित की ।
विधायक अजीत पाल त्यागी ने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए उनके द्वारा किसान हित में किए गए कार्यों को याद किया गया तथा युवा वर्ग को देश हित में कार्य करने के लिए मोटिवेट किया गया इसी क्रम में नगर आयुक्त ने सभी मौजूद युवाओं को शहर हित में कार्य करने के लिए उत्साहित किया जिसमें गाजियाबाद नगर निगम के शहर हित में किए जा रहे कार्यों में सहयोग के लिए भी अपील की गई।
कवि नगर जोन क्षेत्र में आने वाले रईसपुर में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया, मौजूद सभी लोगों ने भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाए इस मौके पर मौजूद राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं नगर आयुक्त ने भी लोगों को दी, प्रोग्राम में मनोज त्यागी पार्षद चिरंजीव विहार, पवन कुमार गौतम पार्षद मेहरौली, अमित त्यागी पार्षद शास्त्री नगर, अमित डबास पार्षद गोविंदपुरम, अजय शर्मा पार्षद संजय नगर, राजकुमार राजू, पवन गौतम ओमवीर सिंह भी मौजूद थे, प्रोग्राम के अंत में नगर आयुक्त ने सभी से मुलाकात करने के अलावा सभी से अपने क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की ।