ghaziabad news गाजियाबाद(3 अप्रैल 2023) रविवार को ऑटिज्म अवेयरनेस डे पर प्रयास लर्निंग फाउंडेशन ने एक रैली का आयोजन किया। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के प्रतिनिधि गुलशन भंवरी मुख्य अतिथि थे। उन्होंने अपने व्यक्तित्व प्रयास लर्निंग के किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को भी समाज में नॉर्मल बच्चों की तरह रहने का अधिकार है। ऐसे अभिभावक अगर अपने बच्चों की तरफ ध्यान नहीं देते हैं। तो भविष्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
यदि समय रहते वह अपने ऐसे बच्चों पर ध्यान देते हैं काफी हद तक उनके बच्चे ठीक हो जाते हैं। समाज में नॉर्मल बच्चों की तरह रहते है। इस रैली में 50 से अधिक दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। प्रयास लर्निंग फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा पुंडीर ने ऑटिज्म के विषय में आए हुए सभी अतिथियों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए ऑटिज्म के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर रैली निकाली गई। जिसको सफल बनाने में प्रताप विहार चौकी इंचार्ज, अरुण, लॉली चौधरी, श्याम शर्मा का सहयोग रहा। डॉक्टर कमल भंवरी ने आए हुए अभिभावकों और अतिथियों का धन्यवाद किया।
#autismawarenessday #prayaslearningfoundation #oppositionnews