Breaking News

ghaziabad news राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्ष बनी राखी संधू

ghaziabad news गाजियाबाद 3मार्च 2025) रालोद(राष्ट्रीय लोकदल) ने राखी संधू को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। राष्ट्रीय लोकदल की महिला प्रकोष्ठ  की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीषा अहलावत इसकी घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की।

इसकी जानकारी देते हुए मनीषा अहलावत ने बताया बड़ी संख्या में महिलाएं राष्ट्रीय लोकदल से जुड़ रही हैं इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी सभी अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की जा चुकी है । महिलाओं की भागीदारी पार्टी में बढ़ने से पार्टी का बड़े लेवल पर विस्तार होगा  । क्षेत्रीय महासचिव अरुण चौधरी भुल्लन ने कार्यक्रम का संचालन ने किया । इस अवसर पर गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी , गाजियाबाद महिला सभा के अध्यक्ष सुमन चौधरी ,चौधरी तेजपाल सिंह , सरदार इंदरजीत सिंह टीटू ,अजय वीर  रविंदर चौहान , हिमांशु नागर ,  सत्येंद्र  तोमर , वंदना चौधरी ,  निशा चौधरी ,डॉक्टर पूनम गर्ग ,  भावना , सीमा गुप्ता , संध्या सैनी जयदीप पतला , आरती , अजीत खंजरपुर ,पिंकी , रश्मि , प्रियंका , सीमा गुप्ता , राशि , अमरीश आदि लोग मौजूद थे ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *