Ghaziabad news गाजियाबाद(16 नवंबर 2024) गठबंधन के सदर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा के लिए गाजियाबाद के सदर विधानसभा में आने वाले पंजाबी समाज को भारी तादाद से मतदान करने के लिए अधिक मार्जिन से एक संयुक्त बैठक राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आहुति की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन ) त्रिलोक त्यागी जी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सरदार मनिंदरजीत सिंह सिरसा उनके साथ दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव जस्मीन सिंह नोनी और प्रत्याशी स्वयं संजीव शर्मा का बैठक में रहना हुआ।
शनिवार को हुई इस मीटिंग में सदर विधानसभा में जितने भी गुरुद्वारा साहिब आते हैं सभी गुरुद्वारों के प्रधान मौजूद रहे उनकी कमेटी के सदस्य मौजूद रहे और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए पंजाबी समाज के सम्मानित लोग भी सभा में मौजूद थे ।
कार्यक्रम का मंच संचालन कार्यक्रम के प्रबंधक बजरिया गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान इंद्रजीत सिंह टीटू ने और पूर्व पार्षद साक्षी नारंग ने किया ।