ghaziabad news गाजियाबाद (10जनवरी2023) संभव के अंतर्गत जनसुनवाई में नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने विभागीय अधिकारियों सहित शहर निवासियों से रूबरू होते हुए जनसुनवाई की जिसमें 13 संदर्भ प्राप्त हुए 5 संदर्भ निर्माण संबंधित तथा 2 संदर्भ अतिक्रमण संबंधित प्राप्त हुए बाकी विभागों से संबंधित एक एक शिकायत प्राप्त हुई।
नगर आयुक्त ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों से तत्काल कार्यवाही करते हुए समस्याओं का समाधान कराया जिसमें स्वास्थ्य विभाग जलकल विभाग तथा उद्यान विभाग के कार्यों पर तत्काल कार्यवाही कराई गई कुछ संदर्भ मांग के प्राप्त हुए जिन पर निर्माण विभाग द्वारा संबंधित अधिकारी को कार्यवाही करने के लिए अवगत कराया।
वार्ड 11 विनोद कुमार पार्षद, वार्ड 19 साक्षी नारंग, वार्ड 40 हिमांशु चौधरी, वार्ड 34 कल्लंन, वार्ड 48 आशीष चौधरी, वार्ड 95 जाकिर सैफी पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधियों ने संभव के दौरान नगर आयुक्त से विकास कार्यों पर चर्चा की नगर आयुक्त ने तत्काल होने वाले कार्यों पर गंभीरता दिखाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए जिसमें उद्यान तथा निर्माण संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यवाही कराई गई।
संभव जन सुनवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त, शिवपूजन यादव, डॉ अनुज उद्यान प्रभारी, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, अन्य संबंधित टीम मौजूद थी ।
#sambhavjansunwai #nagarnigam #nagarayukt #drnitingour #oppositionnews