Breaking News

ghaziabad newsएक अच्छी पहल, पुलिस का अपराध रोकथाम और आपराधिक संवेदनशीलता अभियान

ghaziabad news गाज़ियाबाद(20 अप्रैल2025) अपराध को नियंत्रित करने के लिए  क्राइम प्रिवेंशन एंड क्राइम सेंसटाइजेशन (अपराध रोकथाम और आपराधिक संवेदनशीलता) अभियान की कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस ने पहल की है। जिसमें पहले दिन रविवार को जनपद के सभी थानों में पुलिस अधिकारियों ने अपराधियों के साथ सीधे संवाद(बातचीत) किया। इस अवसर पर सभी थानों में कुल 2640 अपराधी किस्म में लोग शामिल हुए। पुलिस अधिकारियों ने इन लोगों को भविष्य में अपराध न करने की शपथ दिलाई। साथ उनसे यह आश्वासन भी लिया कि अब अपराध से दूर रहेंगे और एक सच्चे नागरिक बनकर समाज में रहेंगे।

अभियान के तहत  थाना क्षेत्र से सम्बन्धित सभी अपराधी यथा- हिस्ट्रीशीटर, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों जैसे- डकैती, लूट,स्नैचिंग, चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी वगैरह के पिछले 10 साल के अपराधी, अवैध शराब, गौकशी, जुआ-सट्टा और एनडीपीएस के अपराधों में शामिल अपराधी, रजिस्टर्ड गैंग के सदस्यों से संवाद किया गया ।

इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस कमिशनर जे रविंदर गौड़ ने बताया कि सभी अपराधियों की प्रोफाइल तैयार करते हुए उनकी वर्तमान स्थिति का सत्यापन, गतिविधि आदि पता करते हुए डोजियर तैयार किया गया तथा पुनः अपराध न करने का वचन लेते हुए शपथ दिलायी गयी । सभी ने भविष्य में अपराध से विमुक्त रहने की शपथ ली ।

इसी तरह पुलिस कमिश्नर ने भी एक पहल की थी जिसमें किसी भी वादी की एफआईआर दर्ज होने के बाद फिर की कॉपी उसके घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए थे । जिसके क्रम में पिछले दो दिनों में सभी थाना क्षेत्र में पुलिस ने वादियों के घरों पर जाकर फिर की कॉपी उपलब्ध कराई

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *