ghaziabad news गाजियाबाद (24 मार्च 2023) हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद,महानगर इकाई, गाज़ियाबाद ने वर्चुअल काव्य गोष्ठी का आयोजन किया I गोष्ठी का शुभारम्भ कवयित्री एवं इकाई की अध्यक्ष डाक्टर रमा सिंह ने सरस्वती वंदना “हंस उतरो धरती पर” के साथ किया। इसके बाद कवयित्री सीमा सागर शर्मा ने अपने शानदार मुक्तक पढ़े I कवयित्री संगीता अहलावत ने “मैं तो सपने तुम्हारे सजाती रही ” गीत के माध्यम से तालियां बटोरीं। कवि मुकुंद यायावर ने “मैं खामोश रहकर तुम्हीं से बात करता हूँ ” रचना के द्वारा सभी का ध्यान आकर्षित कियाI अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव अरविंद भाटी ने हिन्दू, हिन्दुत्व और हिंदी पर अपने विचार एक रचना के माध्यम से रखेI कवि अजीत श्रीवास्तव “नवीन” ने ग़ज़ल “ग़म बड़े थे सभी ढल गयेI सब रुदन मोम से गल गयेI” द्वारा यह संदेश दिया कि कैसे पुराने वर्ष के दुख-दर्द को भूल नए वर्ष का स्वागत करेंI अखिल भारतीय साहित्य परिषद मेरठ प्रांत के महासचिव डाक्टर चेतन आनंद ने “फिर आया नया वर्ष” गीत द्वारा नए साल का स्वागत कियाI ऊर्जा से भर देने वाले गीतों के लिए प्रसिद्ध डाक्टर चेतन आनंद ने उसी अंदाज के अपने एक गीत “इस अंधेरी रात में तू दीप बन जलता चला चल” से सभी में नवीन ऊर्जा का संचार कियाI अखिल भारतीय साहित्य परिषद, महानगर इकाई,बगाज़ियाबाद की अध्यक्ष डाक्टर रमा सिंह ने “विगत भूल कर चलो चलें हम” गीत द्वारा नव वर्ष में जीवन को कैसे जीना है, यह संदेश दिया और सभी की खूब वाहवाही पाईI कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय साहित्य परिषद मेरठ प्रांत के अध्यक्ष कवि देवेन्द्र देव मिर्जापुरी ने अपने छंदों से राधा-कृष्ण भक्ति में सभी को सराबोर कियाI गोष्ठी का संचालन अजीत श्रीवास्तव “नवीन” ने किया ।
#hindunewyearday #bharatiyasahityaparishad #virtualpoetryseminar #oppositionnews