Uttar Pradesh Bar Association news
गाजियाबाद(5दिसंबर2024) आंदोलन में सक्रिय भूमिका न निभाने पर उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी और लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर की बार एसोसिएशन की स्थाई सदस्यता रद्द कर दी है। इसके बारे मे बार एसोसिएशन के सचिव अमित नेहरा ने एक पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि जिला जज की अदालत में 29 अक्टूबर को पुलिस लाठी चार्ज के खिलाफ़ वकीलों का आंदोलन चल रहा है। इस मामले में सुनील शर्मा, नरेंद्र कश्यप, अजीत पाल त्यागी तथा नंदकिशोर गुर्जर की वकीलों के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी जा रही इस लड़ाई में भूमिका शून्य रही है। जबकि ये चारों ही बार एसोसिएशन के मैम्बर हैं। इसके बाद इन चारों की सदस्यता रद्द कर दी गयी है।