ghaziabad news

गाजियाबाद(11 दिसंबर 2022) उत्तर भारत का पहला राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान रविवार को प्रधानमंत्री ने इसका वर्चुअल उद्धघाटन कर देश को समर्पित किया।
200 बिस्तरों के इस नए अस्पताल के शुभारंभ की सभी तैयारियां हो चुकी हैं। राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में 14 विभाग हैं। इस संस्थान में यूनानी पद्धति में परास्नातक और पीएचडी भी का कराई जाएगी। इसमें छात्र व छात्राओं के लिए हास्टल भी बनाया गया है।
इस संस्थान का शुभारंभ आयुष राज्यमंत्री श्रीपद नाइक केन्द्रिय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने 1 मार्च 2019 को किया था। 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन के अवसर प्रधानमंत्री तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का उद्घाटन किया जिनमेंअखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (एनआईयूएम), गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (एनआईएच), दिल्ली, अनुसंधान और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को और मजबूत करेंगे और लोगों के लिए सस्ती आयुष सेवाओं की सुविधा भी प्रदान करेंगे।

#pmnarendarmodi #pmmodi #nihghaziabad #nationalinstituteofunanimedicine #unanisansthan #virtualinouguration #oppositionnews