ghaziabad news गाजियाबाद(14 दिसंबर 2022) महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ की कार्यकुशलता में शहर में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए कई योजनाएं पर सफल हो रही हैंl गाजियाबाद नगर निगम लगातार बेहतर योजनाओं को लाने का प्रयास करता रहता है जिसमें जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग गाजियाबाद नगर निगम को प्राप्त होता।
गाजियाबाद के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के माध्यम से शहर की ना केवल समस्याओं को निपटाया जा रहा है इसी को और अधिक बेहतर करने के क्रम में नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा एनडीएमसी नई दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन कंट्रोल सेंटर की कार्यशैली का जायजा लिया गया वहां की आईटी टीम से शिकायतों के समाधान और निगम के संसाधनों पर नजर बनाए रखने की कार्यशैली पर विस्तृत चर्चा कीl
नगर आयुक्त गाजियाबाद ने बताया कि एनडीएमसी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में एक ही स्थान पर 17 प्रकार की एप्लीकेशंस की मॉनिटरिंग की जाती है जिसमें कंप्लेन मैनेजमेंट, डोर टू डोर व्हीकल ट्रैकिंग, फील्ड इंस्पेक्शन, डस्टबिन क्लीयरेंस गार्बेज बिन क्लीयरेंस, सीसीटीवी सर्वलाइंस जोकि ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम्स इंटीग्रेटेड है इसी क्रम में स्मार्ट लाइट मैनेजमेंट स्मार्ट पार्किंग स्मार्ट एडवरटाइजमेंट स्मार्ट कम्युनिटी हॉल बुकिंग व अन्य माध्यम से सुविधाएं वहां के नागरिकों को दी जा रही हैंl गाजियाबाद के इंटीग्रिटी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से भी इसी प्रकार कई समस्याओं का निस्तारण एक ही स्थान पर कराया जा रहा है मगर डस्टबिन क्लीयरेंस, स्मार्ट लाइट मैनेजमेंट स्मार्ट पार्किंग व अन्य कई सुविधाएं जोकि गाजियाबाद वासियों को आई ट्रिपल सी के माध्यम से ही प्राप्त हो जाएंगी और गाजियाबाद के उच्च अधिकारियों की निगाह भी कार्यशैली पर बनी रहेगी इस प्रकार के बदलाव लाए जाएंगे नगर आयुक्त के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश तथा आईटी टीम इस मौके पर मौजूद थे।
#nagarnigam #nagarayukt #nitingour #ndmccommand&control #oppositionnews