ghaziabad news गाजियाबाद(10 दिसंबर, 2022) इंदिरापुरम, शिप्रा सन सिटी फेस-2 के जॉगर्स पार्क में रविवार को नवीन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । पार्क में वॉक करने पहुंचे बुजुर्ग और महिलाएं स्वास्थ्य को लेकर काफी सतर्क नजर आए, उन्होंने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराकर शिविर का लाभ उठाया। टीम का स्वागत पार्षद संजय सिंह की अगुवाई में किया गया। डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। नवीन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के मेडिकल डायरेक्टर डा. अनिल तोमर ने स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि सोमवार को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस है। इस दिवस का उद्देश्य हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रति जागरूकता बढाना है। नवीन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की ओर से इस संबंध में एक मुहिम शुरू की है। घर में बेकार पड़ी दवाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाकर सबको हेल्थ कवरेज अभियान में एक आहूति देने का प्रयास है। यदि आपके घर में बची हुईं दवाएं पड़ी हैं तो आरडब्लूए के माध्यम से हमें उपलब्ध कराने का कष्ट करें। हम सीएमओ के माध्यम से इन दवाओं को जरूरतमंदों तक निशुल्क पहुंचाने का काम करेंगे।
स्वास्थ्य शिविर में ब्लड शुगर, बीपी और ईसीजी जैसी जांचों के साथ ही फिजीशियन की ओर से निशुल्क परामर्श दिया गया। इसके साथ ही आहार विशेषज्ञ ने संतुलित आहार के बारे में लोगों सलाह दी। स्वास्थ्य शिविर में वैशाली सेक्टर-तीन स्थित नवीन हॉस्पिटल की ओर से डा. रिया, फिजियोथेरेपिस्ट डा. तरूषिता, डा. सत्यम शर्मा, डा. लक्ष्मी, नर्सिंग स्टाफ में पारूल मलिक, पप्पन, ऑपरेशन हेड अश्विनी चौधरी व पुष्पेंद्र यादव आदि का विशेष योगदान रहा। शिप्रा सन सिटी फेस-दो की एओए ओर से विजयपाल मलिक, राकेश गंगवार, मनु तिवारी, अभिषेक सिंह भदौरिया, रविंद्र नाथ दुबे, प्रीतम पंवार, वीरेंद्र सिंह ढाका, अतुल त्यागी, निशा गुप्ता, नीतू शर्मा आदि ने सहयोग किया।
#naveengroupofhospitals #freehealthcheckup #shiprasuncity #oppositionnews