ghaziabad news गाजियाबाद(16जनवरी 2023) स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में12 से 19 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत सोमवार को शारीरिक स्वस्थता दिवस का आयोजन गुलधर ब्लाक रजापुर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मोहन सिंह रावत पार्षद तथा नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम का संयोजन युवा समिति मण्डल गुलधर के अध्यक्ष सागर सिलेलिन के द्वारा किया गया। इस मौके पर सबसे पहले लडकियों की 100 मीटर दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड में चंचल पहला स्थान, प्रिया ने दूसरा जबकि विपासू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लडकों की 400 मीटर दौड प्रतियोगिता में अभिमन्यु यादव ने पहला, मुनेश ने दूसरा और यश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट और मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद मोहन सिंह रावत ने कहा कि युवाओं को खेलकूद कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित करने का नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। बबलू ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का यह उचित माध्यम है। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अन्तर्गत पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, सभी युवा मण्डल बहुत ही लगन और परिश्रम से कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए स्वामी विवेकानंद के सपनों को साकार करने के लिए संकल्पित हो रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन सागर ने किया तथा धर्मेन्द्र, पिंके, मास्टर लोकेन्द्र त्यागी, पीएस चौहान, प्रदीप कुमार, डेविड सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में अभिषेक, तुषार, आशू, रजत, आदिल, लक्ष्मी, नेहा, पंकज, शिवांकर, मोगल, और रोहित आदि ने पूर्ण सहयोग दिया।
#nationalyouthweek #dmghaziabad #rakeshkumarsingh #oppositionnews