ghaziabad news गाजियाबाद (4मार्च2025) कश्यप -निषाद समाज द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन आगामी 9 मार्च को गाजियाबाद के गोल्डन व्यू रिजॉर्ट में किया जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप मुख्य अतिथि तौर पर मौजूद रहेंगे।यह प्रोग्राम सुबह लगभग 10 बजे से शाम को 5 बजे तक चलेगा। इस प्रोग्राम का उद्देश्य कश्यप-निषाद समाज के लोगों को एकजुट करने और संगठन को मजबूत बनाने का रहेगा। इसके साथ साल 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भी इसमें महत्वपूर्ण रणनीति तैयार की जाएगी। कहा जा रहा कि कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र भारत राज्य मंत्री और ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप भी तमाम विषयों पर अपने विचार रखेंगे। याद रहे कि नरेंद्र कश्यप कश्यप-निषाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने की वजह से इस पूरे प्रोग्राम के दौरान मौजूद रहेंगे स्वागत के बाद उनका संबोधन होगा और प्रोग्राम के समापन के समय भी वह अपने विचार व्यक्त करेंगे।
Tags:#kashyapnishadorganization#ministerofstatewithindependentcharge#narendrakashyapghaziabadnewsoppositionnews