गाजियाबाद(13दिसंबर2024)जनपद के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के सभी छात्रों की एनएटी (निपुण असेसमेंट परीक्षा) आयोजित की गई। जिसमें नामांकित 45159 छात्रों में से 43225 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा में शामिल छात्रों की उपस्थिति 95.7 प्रतिशत रही। जिसमें सर्वाधिक 98.4प्रतिशत ब्लॉक मुरादनगर के और सबसे कम नगर क्षेत्र की 93.3प्रतिशत रही।
दो दिनों में हुई इस परीक्षा के दूसरे दिन भी परीक्षा सुनियोजित और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई। निपुण आकलन परीक्षा जिले के सभी 446 परिषदीय विद्यालयों में आयोजित की गई। जिसमें बच्चों के हिंदी, गणित, पर्यावरण, विज्ञान और सामाजिक विषय के ज्ञान को जांचा गया।
परीक्षा में ओएमआर शीट पर स्वयं बच्चों के दिए गए उत्तरों को परख ऐप से शिक्षको ने स्कैन करके राज्य परियोजना कार्यालय को भेजा। तकनीकी और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए जनपद स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, समस्त एसआरजी एवं एआरपी परीक्षा के दौरान विद्यालयों का निरीक्षण करते रहे।