ghaziabad news गाजियाबाद(18 मार्च 2023) गाजियाबाद नगर निगम का कर वसूली अभियान सख्ती के साथ चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को वसुंधरा जोन के इंदिरापुरम स्थित शिप्रा मॉल को नगर निगम ने सील कर दिया हालांकि बाद में एक करोड़ 41 लाख रुपए जमा कराए जाने के बाद शिप्रा मॉल को खोल दिया गया। इसके अलावा कवि नगर जोन में भी यह अभियान चलाया गया और 46 लाख 61हजार के कर की वसूली की गई । इस दौरान कई संस्थानों व संपत्तियों को सील भी किया गया और कुर्की भी की गई।
जबकि कई के कर जमा करके खोल दिया गया । वसुंधरा जोन के प्रभारी विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम आज इंदिरापुरम स्थित शिप्रा मॉल पहुंची और वहां पर सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान शिप्रा मॉल के शोरूम व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हड़कंप मच गया। ग्राहक भी इधर उधर जाने लगे। जिसके बाद शिप्रा मॉल को सील कर दिया गया लेकिन कुछ देर बाद ही मॉल के प्रबंधन ने एक करोड़ 41 लाख रुपए का राजस्व जमा करा दिया।।जिसके बाद शिप्रा मॉल को दोबारा खोल दिया गया।
इसके अलावा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एसके सिन्हा और कवि नगर जोन प्रभारी सुनील राय के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। जिसमें तीन लाख रुपये का बकाया ना देने पर आरडीसी में विजय सेल को सील सील कर दिया गया जबकि आदित्य टावर में सीलिंग की कार्रवाई किए जाने के बाद 15 लोगों ने करीब साढ़े तीन लाख रुपये का कर जमा कराया। इसी कड़ी में पीएसी ने 27लाख रुपये नगर निगम के खाते में जमा कराया जबकि उद्यान विभाग ने 11लाख की धनराशि जमा कराई। गोविंदपुरम में डेढ़ लाख रुपए की कर वसूली की गई। जबकि कोणार्क बिल्डिंग से एक लाख का वसूला गया कवि नगर जोन में शुक्रवार को कुल 46लाख 61हजार रुपए का टैक्स जमा कराया गया।
#nagarnigamghaziabad #drnitingour #taxrecoveryoperation #oppositionnews