ghaziabad news गाजियाबाद(12जनवरी 2023) नगर निगम ने गुरुवार को मेट्रो स्टेशन से लेकर घंटाघर तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान काफी संख्या में अतिक्रमण हटाया गया यह अतिक्रमण जोनल प्रभारी रामबली पाल के नेतृत्व में चलाया गया। कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन नगर निगम की टीम की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। रामबली पाल ने बताया कि 100 से ज्यादा अतिक्रमण आज हटा दिया गया है और यह अभियान कल भी जारी रहेगा सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण पूरी तरह साफ कर दिया गया है।
अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ नगर आयुक्त
गाजियाबाद। नगर निगम सीमा अंतर्गत प्रचार प्रसार के लिए लगने वाले विज्ञापन होर्डिंग पर निगम की कार्यवाही जारी है । जिसमें अवैध रूप से लगे विज्ञापन होर्डिंग को हटाने का कार्य भी लगातार चल रहा हैl
नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने अवैध होर्डिंग पर विज्ञापन चला रहे फर्जी विज्ञापन कर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में आज शहर के पांचों जोनों में लगातार अभियान भी चल रहा है। जिसमें जोनल प्रभारियों का विशेष कार्य दिखाई दे रहा है ट्रैफिक व्यवस्था के दृष्टिगत रात्रि में भी कार्य कराया जा रहा हैl
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ का कहना है कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत कहीं भी अवैध रूप से फर्जी विज्ञापन कर्ताओं के द्वारा यदि विज्ञापन होता दिखाई देता है शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही संबंधित के विरुद्ध कराते हुए एफ आई आर भी कराई जाएगी। नियम विरुद्ध लग रहे विज्ञापन पट को हटाया जा रहा है इस प्रकार लगे हुए विज्ञापन पट शहर की स्वच्छता और सुंदरता का नुकसान कर रहे हैं।
विज्ञापन प्रभारी संजीव सिन्हा ने बताया कि आज तिगड़ी रोड, सम्राट चौक, पुलिस स्टेशन विजयनगर, प्रताप विहार, मेरठ फ्लाईओवर, मुखर्जी पार्क, डायमंड एटीएस रेड लाइट, भोपुरा पसोंडा तथा अन्य स्थानों से कई अवैध विज्ञापन होर्डिंग स्ट्रक्चर को हटाया गया है।
#nagarnigam #drnitingour #illegalhordings #oppositionnews