ghaziabad news गाजियाबाद(27 दिसंबर2022) डॉ नितिन गौड़ नगर आयुक्त सख्ती के बाद संपत्ति विभाग अधिकारी रोस्टर के अनुसार लगातार अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही कर रहे हैं, जिस के क्रम में ग्राम मोरटा के खसरा नंबर 457, 458 की 5170 स्क्वायर मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया जिसकी कीमत लगभग 15 करोड बताई गई है।
अपर नगर आयुक्त, वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही में तेजी लाई गई है जिसमें ग्राम मोरटा में निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है जिसमें भोलानाथ संपत्ति अधीक्षक, गाजियाबाद नगर निगम से अन्य टीम के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे कब्जा हो रही भूमि को कब्जा मुक्त कराया मोरटा के ग्रामवासी अमित त्यागी तथा दीपक त्यागी जिनके खेत वहां पर मौजूद हैं जिनके द्वारा गलत मंशा से निगम की भूमि पर भी कब्जा शुरू कर दिया था वहां पर उनके द्वारा पक्का निर्माण भी करा लिया गया था शिकायत प्राप्त होते ही संज्ञान लिया गया और मौके पर टीम द्वारा भूमि को खाली किया गया अभियान के दौरान सूचना नगर आयुक्त को दी जाती रही, नगर आयुक्त के निर्देशानुसार भू माफियाओं के विरुद्ध प्राथमिकी भी कराई जाएगी।
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध रोस्टर अनुसार प्रत्येक सप्ताह कार्यवाही की जाएगी जिसमें न केवल निगम की भूमि को खाली कराया जाएगा बल्कि अवैध रूप से कब्जा कर रहे भू माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी, खाली कराई गई भूमि को तारबंदी करने के लिए निर्माण के संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है, मौके पर जोनल प्रभारी कवि नगर एसके राय निर्माण से अवर अभियंता राजेंद्र तथा प्रवर्तन दल टीम भी मौजूद रही।
#nagarayukt #nitingour #nagarnigam #nagarnigamenforcementteam #nagarnigambuldozeroperation #oppositionnews