ghaziabad news गाजियाबाद (20 दिसंबर 2022) मंगलवार को जनसुवाई संभव का दिन रहा। इसमें समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में संभव के अंतर्गत जनसुनवाई की जिसमें कुल 22 संदर्भ प्राप्त हुए जिसके तत्काल समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों से वार्ता कर कार्यवाही कराई गई।
संभव के अंतर्गत 22 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जलकल विभाग से संबंधित प्रकाश विभाग से संबंधित तथा अतिक्रमण संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें संपत्ति विभाग से संबंधित शिकायतें भी प्राप्त हुई अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव तथा अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव की जिम्मेदारी तय करते हुए सभी समस्याओं के निवारण के लिए नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर निरीक्षण भी किया गया।
इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, संपत्ति अधीक्षक भोलेनाथ गौतम, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे कई जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपनी समस्याओं पर संभव के अंतर्गत चर्चा की गई।