ghaziabad news गाजियाबाद (15 मार्च 2023) अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही गाजियाबाद नगर निगम द्वारा की जाती है जिसमें जोनल प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है अभियान में पुलिस बल की भी आवश्यकता रहती है जिस के लिए पुलिस बल की व्यवस्था के लिए निगम द्वारा कार्यवाही की जाती थी, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा जोनों में ही पुलिस टीम की व्यवस्था करने के लिए मांग की जा रही थी जिस पर कमिश्नरेट पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गाजियाबाद नगर निगम के सहयोग के लिए सभी पांचों जोन के लिए पुलिस दस्ते की व्यवस्था की गई है।
नगर आयुक्त डॉक्टर नितिन गौड़ ने शहर में शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण की कार्यवाही को किए जाने के लिए जोनल प्रभारियों तथा पुलिस दस्ते के साथ एक बैठक की पुलिस की टीम भी अतिक्रमण अभियान में सहयोग करेगी पुलिस के दस्ते में एक हेड कांस्टेबल, तीन कॉन्स्टेबल तथा एक सब इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे जिनको अतिक्रमण अभियान के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
समस्त जोनल प्रभारियों को बैठक में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसमें संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम को भी आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है बैठक में समस्त जोनल प्रभारियों के साथ अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी भी मौजूद थे।
#nagarnigam #nagarayukt #drnitingour #illegalencroachement #oppositionnews