Breaking News

ghaziabad news कई दुकानों और गोदामों में आग लगने से अफरातफरी

ghaziabad news गाजियाबाद (12 फरवरी2025)  साहिबाबाद थाना के इलाके मे भोपुरा तिराहे पर फर्नीचर की कुछ दुकानों और कबाड़े  के गोदाम में भयंकर आग लग गई।  जिससे करीब के इलाके में अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड में इसकी सूचना मिलते ही विभाग ने 11 गाड़ियां मौके पर पर रवाना कर दीं जिन्होंने घंटों की मशक्कत कर इस आग पर काबू पाया। इसकी जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू में पा लिया गया यह ग़नीमत रहा कि कोई जनहानि नहीं हुई ।

उन्होंने बताया कि मंगलवार बुधवार देर रात  में 2:00 बजे भोपुरा तिराहे  के पास फर्नीचर की दुकानों और कबाड़े के गोदाम में आग लगने की खबर मिली। खबर मिलने के बाद गाजियाबाद से फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां तथा  दो गाड़ियां गौतमबुद्ध नगर से तलब की गई जिन्होंने मौके पर पहुंचते ही आग पर काबू पाने की कोशिश शुरु कर दी। घंटों तक आग को बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और अन्त में पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया। नज़दीक में रिहायशी  इलाका होने की वजह से यहां काफी देर तक अफरातफरी मची रही आख़िरकार आग पर काबू पा लिया गया । अफरातफरी की वजह यह थी कि कुछ दिन पहले गैस सिलेंडर से बड़े एक ट्रक में आग लग गई थी और क्या एक गैस सिलेंडर फट गए थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *